जापान जुलाई 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी को यादगार बनाना चाहता है। इस दौरान यहां आने वाले पर्यटकों के दिल में भी खास जगह बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। जापान की भाषा पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब न बने इसलिए 40 हजार टैक्सी ड्राइवरों समेत विभिन्न सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को इंग्लिश भाषा का बेसिक कोर्स करवाया जा रहा है। सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों में काम खत्म होने के बाद कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को इस बात की ट्रेनिंग दी जा रही है कि टूरिस्ट आपसे कोई भी सवाल करे या फिर मदद मांगे, तो आपको किस तरह पेश आना है।
यह ट्रेनिंग अप्रैल महीने तक आधा घंटा रोज चलेगी। सद्भावना प्रदर्शन के लिए स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। सरकार का कहना है कि ओलिंपिक खेलों के दौरान आने वाले टूरिस्टों को ऐसी सुविधा और सत्कार दिया जाए, जिससे उन्हें यह महसूस हो जाए कि जापानी संस्कृति का दुनिया में कोई सानी नहीं।