भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव किया। विराट ने कहा कि हमें ऋषभ की काबिलियत पर पूरा भरोसा है, लेकिन यह सबकी जिम्मेदारी है कि उसे बेहतर करने के लिए थोड़ा और मौका दिया जाए। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि अगर ऋषभ जरा सी चूक करता है तो लोग स्टेडियम में धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मानजनक नहीं है और कोई खिलाड़ी यह नहीं चाहता। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।
कोहली ने कहा, ''हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि पंत को अकेला छोड़ देना चाहिए। वह मैच विनर खिलाड़ी है। एक बार जब वह फॉर्म में होता है, तो उसका खेल बहुत निराला होता है। हम आईपीएल में भी कई बार देख चुके हैं, जहां वह फ्री और रिलेक्स होकर खेलता है। वहां उसे अपनी काबिलियत के हिसाब से सम्मान भी मिलता है। आप अपने देश में खेल रहे हैं। तब आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि लोगों का समर्थन आपको मिले।''